हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं वह भी घर बैठे मात्रा 10 दिनों के अंदर बनवा सकते हैं| अगर आप भी बिहार में रहते हैं और बिना किसी ब्लॉक के चक्कर लगाएंगे घर बैठे अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत जरूरी आर्टिकल है बिहार सरकार ने निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्माण जो है पूरा तरह से ऑनलाइन कर दिया गया इसके लिए ना केवल प्रकृति को आसान बनाया गया है बाल्की इसे पूरा तरह से निशुलक भी रखा गया है इस लेख मैं आपको बताऊंगा कि बिहार निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और यह प्रमाण पत्र आपको किस प्रकार से लाभ प्रदान करेगा RTPS Bihar Online 2025 : बिहार जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र Online Apply 2025
निवास प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया को देखें
सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पे आने के लिए इसी article ke niche में लिंक दे दिए हैं वहां पे क्लिक करके आ सकते हैं या आप अपने फोन के google par RTPS लिख करके बस आपको सर्च कर देना होगा उसके बाद जो फर्स्ट लिंक देखने को मिल रहा होगा तो फर्स्ट लिंक पे क्लिक
करेंगे तो आप डायरेक्ट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पे आ सकते हैं यहां पे आने के बाद आपको सामान्य प्रशासन विभाग यहां पे देखने को मिल रहा होगा तो इसी पे क्लिक करेंगे तो ऊपर में यहां पे आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन तो इस पे आपको क्लिक कर देना होगा आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए |
income certificate apply online : बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आय प्रमाण पत्र कैसे बना सकते हैं 1 लाख के नीचे वाला सारा जानकारी आपको इस article में बताने वाले हैं नया पोर्टल से आपको अप्लाई करना होगा और आपको इसमें जानकारी देंगे कि कैसे आप अप्लाई करेंगे तो आपका फॉर्म जो है रिजेक्टेड नहीं होगा और मात्र 10 दिन में आपका तैयार होक के आ जाएगा Income certificate अप्लाई करने के लिए इसी के ऑफिशियल वेबसाइट पे आना होगा इसके ऑफिशियल वेबसाइट पे आने के लिए इसी Article Ke Niche उस लिंक पे क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पे आ सकते हैं इसके ऑफिशियल वेबसाइट पे आने के बाद यहां पे देख सकते हैं आपको देखने को मिल रहा होगा लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं तो आपको simpally यहां पे नीचे देखने को मिल होगा सामान्य प्रशासन विभाग तो इस लिंक पे आपको क्लिक कर देना होगा और आय परमाण पत्र बनाने के लिए इस लिंक पे आपको क्लिक कर देना होगा आय प्रमाण पत्र के लिए Simpally आपको आय प्रमाण पत्र ऑप्शन प क्लिक करेंगे और यहां पे आपको अंचल स्तर पर सेलेक्ट कर लेना होगा|
income certificate apply online : बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उसके बाद नीचे आएंगे नीचे आने के बाद यहां पे अपना गांव का नाम देना होगा गांव का नाम देने के बाद यहां पे आपका जो भी पोस्ट ऑफिस होगा पोस्ट ऑफिस यहां पे लिख देंगे और यहां पे आपका जो भी थाना होगा थाना आप अपना सेलेक्ट कर सकते हैं थाना सेलेक्ट करने के बाद यहां पे आपको अपने एरिया का पिन कोड बताना होगा पिन कोड बताने के बाद यहां पे आपको फोटो अपलोड कर देना होगा फोटो अपलोड करते टाइम इस बात का ध्यान रखेंगे 50 kb से ऊपर पर नहीं होना चाहिए और आपका फोटो जो पे सिग्नेचर होना चाहिए तो आपका फॉर्म रिजेक्टेड नहीं होगा तो यह गलती बहुत लोग करते हैं फोटो पे बिना सिग्नेचर की अपलोड करते हैं जिसके कारण से आपका फॉर्म रिजेक्टेड हो सकता हैं |
Cast Certificate Kaise Banaye (जाति प्रमाण पत्र)
Cast Certificate बनवाने के लिए पहले आपको RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, के लिए आवेदन करना होगा जब जाति प्रमाण पत्र Certificate बनाएंगे तो जाति आपका लगेगा जब आप जाति प्रमाण पत्र अप्लाई करने जाएंगे तो उसके Bad अपना सारा विवरण देंगे जब अप्लाई हो जाएगा उसके Bad आप सभी का ऑनलाइन Gmail या Mobile नंबर Par जाति प्रमाण पत्र Certificate आ जाता है तो पहले आपको Online apply Karna होगा|
निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अवश्यक दस्तावेज़-
OBC NCL Certificate बनवाने के लिए अवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार से है-
- आवेदक काआधार कार्ड – पहचान प्रमाण के रूप में
- निवास प्रमाण पत्र – बिहार का निवासी होने का प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र – याह प्रमाणनित के लिए कि आप ओबीसी श्रेणि में आते हैं
- परिवार की आय प्रमाण पत्र – यह दिखाने के लिए आपकी वार्षिक आय जो है 8 लाख से कम है
- पैन कार्ड – यादि उपलबध हो तो
- राशन कार्ड या
- वोटर आईडी कार्ड
निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
अब निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से भी बनाया जा सकता है इसके लिए कुछ step Follow Karne होंगे,
1. बिहार RTPS Portal(https://serviceonline.bihar.gov.in/) पर जाएं
2. निवास प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करें पात्र
3. ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का चयन करें
4. आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं दस्तवेज को अपलोड करें
5. आवेदन पत्र शुल्क इसमें कोई fee नहीं लगता है
6. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी,
7. जिसे भविष्य के लिए इस कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा।
निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि
- ऑनलाइन आवेदन करने par प्रमाण पत्र 10 से 15 दिनों को भीतर बन जाता है
- ऑफलाइन आवेदन करने के par 15 से 30 दिनों तक लग जाती है
OBC NCL प्रमाण पत्र की वैधता
- यह प्रमाण पत्र 1 वर्ष तक वैध रहता है
- हर वर्ष इसे नवीन कृत(Renew) करना अवष्यक होता है
Income certificate प्रमाण पत्र की वैधता
- यह प्रमाण पत्र 1 वर्ष तक वैध रहता है
- हर वर्ष इसे नवीन कृत(Renew) करना अवष्यक होता है
Cast certificate प्रमाण पत्र की वैधता
- यह प्रमाण पत्र 3 वर्ष तक वैध रहता है
- इसे नवीन कृत(Renew) करना अवष्यक होता है
निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के लाभ-
. सरकारी नौकरी में आरक्षण – केंद्र सरकार की नौकरी में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण का लाभ मिलता है
. शैक्षिक संस्थान में आरक्षण – आईआईटी ,BSC,BA,Bcom Railway exam और प्रमुख संस्थान में प्रवेश मिलता है
. छत्रवृत्ति योजना – सरकारी छात्रवृति का लाभ लेने के लिये ओबीसी एनसीएल का जरूरी पदता है
. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ – केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं में प्रथमिकता दी जाती है
निवास प्रमाण पत्र Online Apply👇👇
आय प्रमाण पत्र Online Apply👇👇
जाति प्रमाण पत्र Online Apply👇👇
OBC NCL Online Apply👇👇
RTPS Official Website👇👇
Download Certificate👇👇
Official website👇👇
निष्कर्ष– बिहार में निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है, आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से बनवा सकते हैं, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से आप सरकारी नौकरी शिक्षा and विभिन्न सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाखों का फायदा उठा सकते हैं। Ye आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने सारे दोस्तों के पास शेयर कर दीजिए, आर्टिकल को लेकर के मैंने एक पहले ही वीडियो बना दिया है तो जाकर के मेरे यूट्यूब चैनल पर वीडियो को देख करके आप और भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि आप अपना निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र कैसे बना सकते हैं
महत्पूर्ण टिप्स -आवेदन करने से पहले सभी दस्तवेज़ों को अच्छी तरह से जांच ले ताकि कोई परेशान न हो अगर यह आपको Article पसंद आया होगा तो इस Article को अपने सारे दोस्तों के साथ Share करें और इस aticle को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद |