bihar police admit card

Bihar Police Admit Card Download 2025 | Bihar Police Admit Card Download Link

Admission Latest Updates University Updates

Bihar Police Admit Card Download 2025 | Bihar Police Admit Card Download Link :-बिहार पुलिस कांस्टेबल में आई नई भर्ती 2025, बिहार पुलिस(bihar Police) विभाग हाल ही में  कांस्टेबल(constable) पदों के लिए नई आवेदन का भारती का नोटिफिकेशन(Notification) जारी किया है या भारतीय के Students Ko सुनहरा अवसर है जो बिहार पुलिस में शामिल होकर अपनी सेवा देना चाहते हैं इस लेख में हम आप सभी को इस भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सही समय पर आवेदन कर सके Bihar Police Constable New Vacancy 2025

bihar police

 

Bihar Police Constable Recruitment 2025 विवरण :-

बिहार सरकार के गृह विभाग (पुलिस विभाग) के तहत केंद्रीय चयन परीक्षा सिपाही भरती ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल पद 19838 पदों पर भर्ती निकाली है इसका अधिकारी वेबसाइट जो है इस्का की आधिकारिक वेबसाइट (https://csbc.bihar.gov.in/) पर जारी कर दिया गया है इस भरती के लिए इच्छुक उम्मेदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ  Bihar Police New Bharti Exam Date 2025

  • 13 July
  • 16 July
  • 20 July
  • 23 July
  • 27 July
  • 30 July
  • 03 August
  • 06 August

Bihar Police Documents Required

  1. आधार कार्ड
  2. OBC NCL(if applicable)
  3. Caste Certificate (if applicable)
  4. Niwas Praman Patra
  5. 10th Marsksheet
  6. 12th Marksheet
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

 

bihar police 2025

Bihar सिपाही के पद पर आवेदन हेतु पात्रता :-

i) इस विज्ञापन के तहत मात्र भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ही आवेदन कर सकते हैं।

ii) शारीरिक मापदण्ड अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊँचाई / सीना माप वजन होना चाहिए

iii) शैक्षणिक अर्हता सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

iv) उम्र सीमा अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगीः

Bihar सिपाही के पद पर आवेदन हेतु Age Limit :-

1. गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष;

II. पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष;

III. पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष;

IV. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं तथा Transgender के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों का शिथिलीकरण, यानि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष;

V. विहित अधिकतम उम्र सीमा में सभी आरक्षण कोटि के गृहरक्षकों को पांच वर्षों की छूट दी जाएगी।

 

bihar police 2025

 

Bihar Police New Bharti 2025 चयन प्रक्रिया (Final Selection) :-

Bihar Police चयन के लिए परीक्षा संरचना जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी। अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे। नियुक्ति हेतु चयनित होने पर मेधाक्रमानुसार इनके द्वारा दी गई प्राथमिकता पर पर्षद द्वारा विचार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के निम्न चरण होंगेः

(क) प्रथम चरण- ‘लिखित परीक्षा

(i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञापन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। बहु-सत्रीय बहु-प्रश्नपत्रीय परीक्षाओं के लिए मेधा निर्धारण हेतु सामान्यीकृत (Normalized) अंकों की गणना इक्वि-पर्सेटाइल पद्धति (Equi-Percentile Method) से की जाएगी।

Bihar Police Syllabus 2025

(ii) लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी, 2. अंग्रेजी, 3. गणित, 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), 6 सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

(iii) लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दो घंटा के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिस प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा। परीक्षा ओ० एम०आर० शीट आधारित होगी। ओ०एम० आर शीट उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी।

(iv) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएँगे।

(v) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर यथासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार प्रत्येक कोटि के लिए 5 गुणा अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु किया जाएगा। शारीरिक जाँच हेतु योग्य अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा। कोटिवार समान कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों का चयन अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा।

(vi) लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी।

 

bihar police 2025

bihar police admit card

 

(ख) द्वितीय चरण –शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) –

(i) लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

(ii) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा।

(iii) शारीरिक दक्षता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड मानदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।

(iv) महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा।

गर्भवती महिलाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

Bihar Police Physical Details 2025 :-

Bihar Police Physical Details 2025 शारीरिक दक्षता परीक्षा में निम्नलिखित स्पर्धाएं होंगी :

Running(दौड़) – Male

(1) दौड़ अधिकतम 50 (पचास) अंक।(Male Candidate)

सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1 (एक) मील (1.6 कि०मी०) (अधिकतम 6 मिनट में]

5 मिनट से कम50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक40 अंक

5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक30 अंक

5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक20 अं

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा

 

Running(दौड़) – Female

सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 (एक) कि०मी० [अधिकतम 5 मिनट में]

4 मिनट से कम – 50 अंक

4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 

बिहार पुलिस (आईआई) गोला फेंक अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए

16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 Feet Fekna होगा।

16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक

18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक- 17 अंक

19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक

20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए

12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा।

12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक

14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक

15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक

16 फीट से ज्यादा – 25

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 

बिहार पुलिस ऊंची कूद(High Jump) अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट

04 फीट – 13 अंक

04 फीट 4 इंच – 17 अंक

04 फीट 8 इंच – 21 अंक

05 फीट – 25 अंक

04 फीट न कूद सकने वाली पुरूषों अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 

सभी कोटि के महिला के लिए न्यूनतम ऊँचाई 3 फीट

03 फीट – 13 अंक

03 फीट 4 इंच – 27 अंक

03 फीट 8 इंच – 21 अंक

04 फीट – 25 अंक

03 फीट न कूद सकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 

(ग) तृतीय चरण दस्तावेज सत्यापन:

(ई) शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अर्हता, उम्र एवं आरक्षण दावों आदि

संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन पर्षद द्वारा किया जाएगा।

Bihar Police Merit List (मेधा सूची) –

लिखित परीक्षा मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के लिये अर्हक (क्वालीफाइंग) होगी।

सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यथा दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

Important Links

Final Admit Download Card

   Click Here..

Online Registration

   click here..

Apply Online

   click here..

Notice Download

   click here..

CSBC Official Website

   click here..

Official Website

   click here..

निश्कर्ष-

बिहार पुलिस कांस्टेबल नNew Bharti 2025 युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है जो पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते हैं इस लेख में हमने भारती प्रकिया पत्रता आवेदन प्रकिया और अन्य महतवपूर्ण जानकारी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है अगर आप इस भारती के लिए योग्य हैं तो आप आवेदान की अंतिम तिथि से पहले अपनी पूरी तैयारी कर लें और ऑनलाइन आवेदान अवसर करें तो यह आर्टिकल है, आप सभी को पसंद आया होगा तो यह आर्टिकल है, अपने सारे दोस्तों और ग्रुपों में जरूर शेयर करें, आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगा

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *