Bihar Hume Guard Final Merit List 2025 Kaise Cheak Kare – Bihar Home Guard Final Result Out :- हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल(articlere) में बताने वाले हैं कि बिहार होम गार्ड भर्ती 2025(bihar home guard bharti 2025) Bihar Home Guard Final Merit List 2025 अब जारी हो चुकी है। जानिए Final Merit List कैसे चेक करें, डाउनलोड लिंक और जरूरी दस्तावेज की जानकारी इस पोस्ट में आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को पूरा अंत तक Read Kijiyegaa तो आपके सब कुछ अच्छे तरीके से समझ मे आएगा और आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक(important Link) के सेक्शन में आवेदन करने का और रजिस्ट्रेशन (Online Apply and Registration) करने का लिंक(link) दे दिया गया है
Bihar Home Guard Salary, Eligibility, Height, Selection Process :-
बिहार होम गार्ड Vacancy 2025 का चयन लेने के लिए सबसे पहले आप सभी को इसका फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जब फॉर्म अप्लाई कर देंगे तो आप सभी का फिजिकल(physical) कराया जाएगा फिजिकल में आपका हाई जंप(high jump) होगा रनिंग(Running) होगा और उसके साथ ही साथ आप सभी का लॉन्ग जंप( Long Jump) होगा और गोला फेंक(gola Fek) इतना सारा आप सभी का फिजिकल कराया जाएगा उसकेBad आप सभी का मेडिकल(medical) लिया जाएगा उसके बाद आप सभी का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा अगर आपकी मेरिट लिस्ट में नाम आएगा तो आपका सिलेक्शन जो है फाइनल 100% कर लिया जाएगा तो इस आर्टिकल को अंत में आप सभी का अप्लाई(Online Apply) करने का लिंक दे दिया है
Bihar Home Guard New Bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ-
• Online Apply Starts :- 27-03-2025
• Last Date :- 18-04-2025
Bihar Home Guard Online Form 2025 का आवेदन शुल्क :-
अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य निम्नांकित है :
• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति(SC,ST) आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी; – 100 रूपये
• राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला(All Female) अभ्यर्थियों; – 100 रूपये
• शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए (OBC,Gen,BC,EBC) :- 200 रूपये
Bihar Home Guard Online Form Filling Documents Required –
- आधार कार्ड
- OBC NCL(if applicable)
- Caste Certificate (if applicable)
- Niwas Praman Patra
- 10th Marsksheet
- 12th Marksheet
- पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Home Guard के पद पर आवेदन हेतु पात्रता(Eligibility) :-
- अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी होंगे।
- उम्रः-दिनांक 01/01/2025 तक सभी वर्गों के पुरुष, महिला एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए
- शैक्षणिक योग्यता दिनांक 01/01/2025 तक अभ्यर्थी को उच्च माध्यमिक (इन्टरमीडिएट / इन्टर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- शारीरिक योग्यताः- अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से कठिन मैदानी कार्य के लिये सक्षम होना चाहिए

• शारीरिक मापदंड:-
(क) ऊँचाई:-
सभी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णियों एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोडकर) के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 02 इंच (157. 5 से.मी.) होनी चाहिए।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उँचाई 153 से.मी. होनी चाहिए।
(ख) सीना :-
सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरुष अभ्यर्थी को छोडकर) के लिए सीना बिना फुलाये 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76से.मी.) होनी चाहिए।
सभी वर्गों के महिला अभ्यर्थी के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षाः-
• शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, जो कुल 15 अंकों की होगी।
• शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा क्रमबद्ध होगी, जो निम्नांकित है:-
(क) अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के उपरान्त सर्वप्रथम दौड़ होगा, निर्धारित समय में दौड़ पूरा नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जायेंगे एवं आगे की प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेंगे।
(ख) दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के ऊँचाई एवं सीने की माप होगी। जिन अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीने की माप निर्धारित मापदण्ड से कम होगी, उन्हे असफल घोषित कर दिया जायेगा एवं वे आगे की प्रतिस्पर्धाओं यथा-ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में भाग नहीं ले सकेंगे।
(ग) ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम 05 अंक होगें। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।
(घ) यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं दिया जायेगा।

Bihar Home Guard Physical :-
प्रत्येक जिला में गृहरक्षकों के पद पर नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों प्रतिस्पर्धाओं यथा-ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त समेकित कुल अंकों के आधार पर जिला स्तरीय मेधा सूची तैयार की जायेगी, जिसमें अभ्यर्थियों के कोटि का उल्लेख रहेगा। प्रत्येक जिले में रिक्ति के विरूद्ध 1.5 गुणा (डेढ़ गुणा) अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी।
मेधा सूची तैयार करने हेतु निम्न प्रावधानों का पालन किया जायेगाः-
(i) शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दशा में अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा।
(1) समान प्राप्तांक एवं समान जन्म तिथि की दशा में उच्चतर शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा।
(II) शैक्षणिक योग्यता समान होने की दशा में पद के लिए अवधारित न्यूनतम अर्हक परीक्षा (इण्टरमीडिएट एवं समकक्ष) में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा।
(iv) उपर्युक्त प्रावधानों के अधीन विचारण के बाद भी समानता की दशा में उनके नाम के देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार उनका स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा।

Bihar Home Guard Running Physical Details 2025 :-
Bihar Police Physical Details 2025 शारीरिक दक्षता परीक्षा में निम्नलिखित स्पर्धाएं होंगी :
Running(दौड़) – Male
सभी कोटि के पुरुषों के लिए एक मील (1.6 कि०मी०/1600 Meter) (अधिकतम 6 मिनट में]
• 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
Running(दौड़) – Female
सभी कोटि की महिलाओं के लिए 800 Meter [अधिकतम 5 मिनट में]
• 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार Home Guard गोला फेंक अधिकतम 05 अंक
सभी कोटि के पुरूषों के लिए
• 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 Feet Fekna होगा।
• 16 फीट से 17 फीट तक – 01 अंक
• 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 02 अंक
• 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक- 03 अंक
• 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 04अंक
• 20 फीट से ज्यादा – 05 अंक
• Note- 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए
• 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 फीट(Feet) फेंकना होगा।
• 10 फीट से 11 फीट तक – 01 अंक
• 11 फीट से ज्यादा एवं 12 फीट तक – 02 अंक
• 12 फीट से ज्यादा एवं 13 फीट तक – 03 अंक
• 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 04 अंक
• 14 फीट से ज्यादा – 05 अंक
• Note- 10 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार Home Guard ऊंची कूद(High Jump) अधिकतम 05 अंक
सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट
• 04 फीट – 01 अंक
• 04 फीट 03 इंच – 02 अंक
• 04 फीट 06 इंच – 03 अंक
• 04 फीट 09 इंच – 04 अंक
• 05 फीट – 05 अंक
• 04 फीट न कूद सकने वाली पुरूषों अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि के महिला के लिए न्यूनतम ऊँचाई 3 फीट
• 03 फीट – 01 अंक
• 03 फीट 03 इंच – 02 अंक
• 03 फीट 06 इंच – 03 अंक
• 03 फीट 09 इंच – 04 अंक
• 04 फीट – 05 अंक
• 03 फीट न कूद सकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार Home Guard Long Jump अधिकतम 05 अंक
सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम 12 फीट
• 12 फीट – 00 अंक
• 12 फीट से 13 फीट – 01 अंक
• 13 फीट से 14 फीट – 02 अंक
• 14 फीट से 15 फीट – 03 अंक
• 15 फीट से 16 फीट – 04 अंक
• 16 Feet – 05 अंक
• 12 फीट न कूद सकने वाली पुरूषों अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि के महिला के लिए न्यूनतम Long Jump 9 फीट
• 09 फीट – 00 अंक
• 09 फीट से 10 फीट – 01 अंक
• 10 फीट से 11 फीट – 02 अंक
• 11 फीट से 12 फीट – 03 अंक
• 12 फीट से 13 फीट – 04 अंक
• 13 Feet – 05 अंक
• 09 फीट न कूद सकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
IMPORTANT LINKS
District Name | Cheak Links |
---|---|
Araria Result | Download Now |
Auranagabad Result | Download Now |
Banka Result | Download Now |
Bettiah(West Champaran) Result | Download Now |
Darbhanga Result | Download Now |
Kishanganj Result | Download Now |
Munger Result | Download Now |
Purnea Result | Download Now |
Shekhpura Result | Download Now |
Sheohar Result | Download Now |
Jamui Result | Download Now |
East Champaran Motihari Result | Download Now |
Saran(Chhapra) Result | Download Now |
Direct Link To Cheak All District Result | Visit Here |
Online Registration👇👇
Online Login👇👇
Official Website👇👇
Official Notice👇👇
Official Website👇👇
निश्कर्ष-
बिहार Home Guard New Bharti 2025 युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है जो पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते हैं इस लेख में हमने भारती प्रकिया पत्रता आवेदन प्रकिया और अन्य महतवपूर्ण जानकारी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है अगर आप इस भारती के लिए योग्य हैं तो आप आवेदान की अंतिम तिथि से पहले अपनी पूरी तैयारी कर लें और ऑनलाइन आवेदान अवसर करें तो यह आर्टिकल है, आप सभी को पसंद आया होगा तो यह आर्टिकल है, अपने सारे दोस्तों और ग्रुपों में जरूर शेयर करें, आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगा