Bihar Police Constable Result 2025 Kaise Dekhe | Direct Link Stpep By Step Process :-हेलो दोस्तों अभी अभी बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो कैसे आपको अपना रिजल्ट चेक करना है आपको स्टेप बाय स्टेप आप कोई आर्टिकल में बताने वाले हैं आज ही के डेट में आप सभी का रिजल्ट जो है जारी कर दिया गया है बिहार पुलिस का जितने भी स्टूडेंट एग्जाम दिए थे तो सभी रिजल्ट सभी स्टूडेंट का रिजल्ट पब्लिश कर दिया गया है तो इस आर्टिकल के नीचे में इंर्पोटेंट लिंक के अंदर में डाउनलोड करने का लिंक दे दिए हैं

Bihar Police Constable Result 2025 :-
बिहार सरकार के गृह विभाग (पुलिस विभाग) के तहत केंद्रीय चयन परीक्षा सिपाही भरती ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल पद 19838 पदों पर भर्ती निकाली है इसका अधिकारी वेबसाइट जो है इस्का की आधिकारिक वेबसाइट (https://csbc.bihar.gov.in/) पर जारी कर दिया गया है इस भरती के लिए इच्छुक उम्मेदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
Bihar Police Result 2025 Link Out
अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य निम्नांकित है :
• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति(SC,ST) आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी; – 180 रूपये
• राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला(All Female) अभ्यर्थियों; – 180 रूपये
• शेष सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए (OBC,Gen,Other State) ;- 675 रूपये

Bihar Police New Bharti 2025 चयन प्रक्रिया (Final Selection) :-
Bihar Police चयन के लिए परीक्षा संरचना जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी। अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता अंकित करेंगे। नियुक्ति हेतु चयनित होने पर मेधाक्रमानुसार इनके द्वारा दी गई प्राथमिकता पर पर्षद द्वारा विचार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के निम्न चरण होंगेः
(क) प्रथम चरण- ‘लिखित परीक्षा‘
(i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञापन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। बहु-सत्रीय बहु-प्रश्नपत्रीय परीक्षाओं के लिए मेधा निर्धारण हेतु सामान्यीकृत (Normalized) अंकों की गणना इक्वि-पर्सेटाइल पद्धति (Equi-Percentile Method) से की जाएगी।
(ख) द्वितीय चरण –शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) –
(i) लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
(ii) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा।
(iii) शारीरिक दक्षता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड मानदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।
(iv) महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा।

Bihar Police Physical Details 2025 :-
Bihar Police Physical Details 2025 शारीरिक दक्षता परीक्षा में निम्नलिखित स्पर्धाएं होंगी :
Running(दौड़) – Male
(1) दौड़ अधिकतम 50 (पचास) अंक।(Male Candidate)
सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1 (एक) मील (1.6 कि०मी०) (अधिकतम 6 मिनट में]
• 5 मिनट से कम – 50 अंक
• 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
• 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
• 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक
• 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
Running(दौड़) – Female
सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 (एक) कि०मी० [अधिकतम 5 मिनट में]
• 4 मिनट से कम – 50 अंक
• 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
• 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
• 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
• 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार पुलिस (आईआई) गोला फेंक अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)
सभी कोटि के पुरूषों के लिए
• 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 Feet Fekna होगा।
• 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
• 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक
• 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक- 17 अंक
• 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक
• 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक
• 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए
• 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा।
• 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक
• 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक
• 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक
• 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक
• 16 फीट से ज्यादा – 25
• 12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार पुलिस ऊंची कूद(High Jump) अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)
सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट
• 04 फीट – 13 अंक
• 04 फीट 4 इंच – 17 अंक
• 04 फीट 8 इंच – 21 अंक
• 05 फीट – 25 अंक
• 04 फीट न कूद सकने वाली पुरूषों अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि के महिला के लिए न्यूनतम ऊँचाई 3 फीट
• 03 फीट – 13 अंक
• 03 फीट 4 इंच – 27 अंक
• 03 फीट 8 इंच – 21 अंक
• 04 फीट – 25 अंक
• 03 फीट न कूद सकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
(ग) तृतीय चरण दस्तावेज सत्यापन:
(ई) शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अर्हता, उम्र एवं आरक्षण दावों आदि
संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन पर्षद द्वारा किया जाएगा।
Bihar Police Merit List (मेधा सूची) –
लिखित परीक्षा मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के लिये अर्हक (क्वालीफाइंग) होगी।
सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यथा दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।

Bihar Police Ka Result Kaise Dekhe Step By Step
बिहार पुलिस का बिहार पुलिस का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके विषय वेबसाइट पर जाना होगा इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर आपको लिंक देखने को मिलेगा उसे लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको पीडीएफ(PDF) देखने को मिलेगा जब पीडीएफ ओपन हो करके आ जाएगा तो पीडीएफ में आपको रोल नंबर से सर्च करना होगा अगर आपका रोल नंबर आ गया तो समझे कि आप का रिजल्ट हो गया अगर आपका रोल नंबर नहीं आया तो समझिए कि आप का रिजल्ट नहीं हुआ है
Important Links
Result Cheak Link
Result Cheak Link 2
Download Admit Card
Online Registration
Apply Online
Notice Download
CSBC Official Website
Official Website
निश्कर्ष-
बिहार पुलिस कांस्टेबल New Bharti 2025 युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है जो पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते हैं इस लेख में हमने भारती प्रकिया पत्रता आवेदन प्रकिया और अन्य महतवपूर्ण जानकारी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है अगर आप इस भारती के लिए योग्य हैं तो आप आवेदान की अंतिम तिथि से पहले अपनी पूरी तैयारी कर लें और ऑनलाइन आवेदान अवसर करें तो यह आर्टिकल है, आप सभी को पसंद आया होगा तो यह आर्टिकल है, अपने सारे दोस्तों और ग्रुपों में जरूर शेयर करें, आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगा

