Bihar SSC Office Attendant Notification 2025 Out: Exam पैटर्न, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और सैलरी की पूरी जानकारी :- बिहार कर्मचारी चयन आयोग(Bihar SSC) ने वर्ष 2025 के लिए सीजीएल(CGL 4) भरती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, यह बिहार सरकार की एक बड़ी भरती है, जिसमें 10th Pass उम्मीद्वारों का Different विभाग में नियुक्ति होगी, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए है। बहुत ही शानदार अवसर प्राप्त हुआ है Article मैं हम आप सबको बताएँगे कि Bihar SSC Office Attendant Vacancy 2025 से जुड़ी सभी जानकारी आपको Article मैं बताएँगे जैसे कि Number Of Posts, आवेदन प्राक्रिया, योगयता, उमर सीमा, चयन प्राक्रिया, Syllabus और महत्तवपूर्ण तिथियों के आपको आर्टिकल में बताने वाला है और आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक के अंदर आप सभी का अप्लाई करने के लिए भी लिंक दे दिया जाएगा
बिहार Office Attendant भर्ती 2025 की मुख्य बातें
- भर्ती बोर्ड का नाम- बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC)
- परीक्षा का नाम- Bihar Office Attendant
- कुल पदों की संख्या- 3747 Posts
- आवेदन प्रक्रिया- Online
- योग्यता- 10th Pass
- चयन प्रकिया- Prelims Exam And Mains Exam
- आधिकारिक वेबसाइट- https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm
Bihar SSC Office Attendant Vacancy 2025 की महत्तवपूर्ण तिथियों
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 04 August 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू- 25 August 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 24 September 2025
- परीक्षा की तिथि – December 2025 (सम्भावित)
उम्र सीमा( Age Limit)
- न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)
- General Category (पुरुष)– 18 वर्ष – 37 वर्ष
- General Category(महिला)– 18 वर्ष – 40 वर्ष
- BC And EBC (पुरुष एवं महिला)-18 वर्ष – 37 वर्ष
- SC And ST (पुरुष एवं महिला)-18 वर्ष – 42 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क :-
- General BC & EBC Category (पुरुष)– 540 रूपये
- SC And ST (पुरुष)– 135 रूपये
- All Category (महिला)– 135 रूपये
- दिव्यांगों Pwd(पुरुष एवं महिला)– 135 रूपये
- बिहार राज्य के बाहर (पुरुष एवं महिला)– 540 रूपये
Bihar कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी
- प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Main)
- दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification)
Bihar कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा Exam पैटर्न
- सामान्य अध्ययन ।
- सामान्य विज्ञान एवं गणित ।
- मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी।
Syllabus
सामान्य अंक गणित – 30 Marks
- लघुत्तम समापवर्त्य (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF), वास्तविक संख्या, परिमेय संख्या, अपरिमेय संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात
सामान्य ज्ञान – 40 Marks
- संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, राष्ट्रीय अर्थ – व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन
- संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल
- मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका ।
- भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद,
- प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, उर्जा के स्त्रोत, रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं
जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन । - समसामयिक घटनाएँ।
सामान्य हिन्दी – 30 Marks
- संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, विलोम शब्द, समास, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम तदभव शब्द, उपसर्ग, मुहावरा, प्रत्यय, उपसर्ग ।
- 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न ।
क्वालीफाइंग मार्क्स:-
- General Category(पुरुष)– 40%
- BC Category(पुरुष)– 36.5%
- EBC Category (पुरुष)– 34%
- SC Category(पुरुष)– 32%
- ST Category(पुरुष)- 32%
- All Category (महिला)- 32%
- PwD All Category- 32%
Documents(दस्तावेज)
मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
12th का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र
स्नातक से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
Aadhar Card
स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र ।
जाति प्रमाण-पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र ।
स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती /नाती /नतीनी का प्रमाण-पत्र ।
दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र ।
आवेदन कैसे करें(How To Apply Online)
Step 1 :- सबसे पहले Bihar SSC की अधिकारी वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर Visit Kare
Step 2 :- Bihar कार्यालय परिचारी Recruitment 2025 लिंक प्रति क्लिक करें
Step 3 :- पंजीकरण करें और लॉगिन करें
Step 4 :- आवेदन फॉर्म भरे और दस्तवेज अपलोड करें
Step 5 :- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
Step 6 :- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपना पास सुरक्षित रखें
IMPORTANT LINK
Online Apply
Student Login
Notification Discuss Video Link
Notification Download
CGL Syllabus Download
Bihar CGL 4 Vacancy
Official Website
Conclusion :-
Bihar Office Attendant Vacancy 2025 छात्रों के लिए Best अवसर है जो बिहार राज्य में 10th Pass स्तर की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं अगर आप योग्य हैं तो देर न करें बहुत जल्दी इसका ऑनलाइन लिंक सक्रिय कर दिया गया है तो आप सभी को बिहार Office Attendant 2025 All Details बहुत अच्छी तरह से आपके Article में है अगर आपको यह हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को अपने सारे दोस्तों और ग्रुपों में जरूर शेयर करें और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद