Indian Post Office Vacancy 2025 :- हेलो दोस्तो, अगर आप दसवीं पास हैं और भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) Post पर नौकरी हासिल करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार अवसर है भारतीय डाक विभाग जल्द ही भारतीय डाकघर भारती के लिए आप सभी का नया पोस्ट अधिसूचन जारी करने वाला है, indian post office vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जयेगी इसमे All Student(in India) उम्मेदवार भाग ले सकते हैं इस लेख में हम आप सभी को आवेदन प्रक्रिय, अवश्यक दस्तावेज, अवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिय, salary और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक देखियेगा
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 के तहत योग्यता
इस भरती के लिए आवेदन करने वाला उम्मेदवारों के लिए न्यूनतम लिखित योग्यता को पूरा करना होगा
- शैक्षिक योग्यता :-उम्मेदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त वोट से दसवीं कक्षा उत्तर होना अनिवार्य है
- कंप्यूटर ज्ञान :- उम्मेदवारों को Basic Computer का ज्ञान होना चाहिए
- Cycle चलाने की क्षमता :- सभी को साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि यह ग्रामीण डाक सेवक के लिए अवसर कौशल में शामिल है
आवश्यक दस्तावेज : Indian Post Office GDS Vacancy 2025
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 आवेदन करने वाले उम्मेदवारों को दस्तावज सत्यपन के लिए न्यूनतमलिखित दस्तवेज प्रस्तुत करना होगा
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- दसवां का मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Caste Certificate
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 Age Limit
• Minimum Age – 18 years
• Maximum Age – 40 years
• Age Relexation As Per Rules
Number Of Vacancy Indian Post Office GDS 2025
• UR Category :- 9,735
• OBC Category :- 4,164
• SC Category :- 2,867
• ST Category :- 2,086
• EWS Category :- 1,952
• PWD All :- 609
• Total Vacancy :- 21,413
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क
SC, ST, PWD, All Female Candidate – 0 Rupees(No शुल्क)
BC, EBC, General – 100 Rupees
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 Last Date
• Apply Process :- Online Accepted
• Online Apply date :- 10-02-2025
• Online Apply Last Date :- 03-03-2025
• Post Name :- GDS/ BPM/ ABPM
• Official Website :-https://indiapostgdsonline.gov.in/
Indian Post Office GDS Salary 2025
BMP(Branch Post Master) Post :- 12,000 – 29,000
ABPM(Assistant Branch Post Master) :- 10,000 – 24470
Dak Sevak :- 10,000 – 24470
चयन प्रक्रिया Indian Post Office GDS Vacancy 2025
इस भारती में उम्मीदवारों को चयन निमनलिखित आधार पर किया जाएगा
- मेरिट लिस्ट :- दसवीं की कक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा
- दस्तावेज सत्यपान :- चयन उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज को सत्यपान करना होगा
- मेडिकल परीक्षा :- अंतिम रूप से चयन उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा
How To Apply Indian Post Office GDS Vacancy 2025
अगर आप भारतीय डाक घर GDS Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा,
- अधिकारी वेबसाइट par jaye :- सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट (https://indiapostgdsonline.gov.in/) Par Jaye
- New Registration क्लिक करें :- नया पंजीकरण par क्लिक करें और All जानकारी Online फॉर्म भरे
- Online Form Bhare :- पंजीकरण पूरा करने के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरे
- दस्तावेज अपलोड करे :- सभी स्कैन किए गए दस्तवेज को अपलोड करें
- आवदेन शुल्क :- यदि आप शुल्क भुगतान के लिए eligible हैं तो ऑनलाइन मॉड में भुगतान करें
- फाइनल सबमिट करें :- सभी जानकारी को दोबारा जांच और आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट कर ले
- प्रिंट आउट ले ले :- भविष्य में आवेदन के लिए आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट निकलें
Indian Post Office GDS Vacancy 2025 : Important Links
Online Registration
Online Form Apply GDS
Official Website GDS
Application Status Cheak
GDS Full Notice
State Wise No. Of Vacancy Notice
Official Website :-
निष्कर्ष :-
हमने आपको article me बताया है, कि Indian Post Office Vacancy 2025 के बारे में Step By Step प्रक्रिया बताई गई है कि आपको इस फॉर्म को kaise भरना है और इसमें क्या-क्या दस्तावेज़ लग रहे हैं और इसके साथ ही साथ आपको इसमे वेतन कितना दिया जाता है और इसमें कितना पोस्ट निकाला गया है आपका आर्टिकल अच्छा laga तो आर्टिकल को अपने सारे दोस्तों के पास शेयर करिएगा और और इसका वीडियो भी बनाइए, दिया है जकार के मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर के देख सकते हैं धन्यवाद!