पीएम किसान 20वीं किस्त 2025 आपके खाते में आई या नहीं? जानिए चेक करने का तरीका Step By Stey Guide :- हेलो दोस्तो, हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का 20th किस्त जो है, आपको कैसे चेक करना है कि पैसा आया है या नहीं। सारा जानकरी मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक देखेंगे सारा चीज आपको देखने को मिल जाएगी और इस आर्टिकल में आप सभी को कुछ लिंक प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप डायरेक्ट चेक कर सकते हैं कि आपके एक खाते में पैसा आया है या नहीं, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना वाला 2000 Rupees आया है या नहीं
पीएम किसान 20th किस्त 2025 कैसे चेक करें Stey By Step प्रक्रिया
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्तवपूर्ण योजना है जिसके अंतरगत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है अब तक इस योजना के अंतरगत 19th Kist जो है जारी की जा चुकी है और अब किसान भाई 20th Kist की सूची 2025 का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी का इंतजार जो है खत्म हो चुका है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में आया है या नहीं या किस तारीख को aayega या कैसे आपका स्टेटस चेक करना है सारा जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा इसका डायरेक्ट Link के नीचे दे दिया गया है वहां से क्लिक करके आप देख सकते हैं
पीएम किसान योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से की गई थी इसका मकसद यह था कि छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना योजना के तहत Eligible किसान को हर साल 6000 की राशि 3 किस्ट में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है पहला किस्त जो है 2000 अप्रैल से जून महीने के बीच में आती है दूसरा किस्त 2000 जुलाई से सितंबर महीने के बीच में आता है तीसरा किस्त रुपाए 2000 अक्टूबर और मार्च महीने के बीच में जारी किया जाता है
- 1st Installment:- रुपए 2000(अप्रैल-जून)
- 2nd Installment:- रुपए 2000(जुलाई-सितंबर)
- 3rd Installment:- रुपए 2000(अक्टूबर-मार्च)
PM Kisan 20th Installment Date 2025
सरकार के द्वार pm किसान सम्मान निधि योजना का 20th किस्त जो है 2 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा सभी किसान भाइयों को तो सभी किसान भाइयों को 2 अगस्त 2025 को वाराणसी शहर से यह जारी किया जाएगा तो आप सभी को शाम तक 2 अगस्त को शाम तक सभी किसान भाइयों पर खाते में 2000 रुपये की राशि जो है चला जाएगा तो अब आपको कैसे चेक करना है कि आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं तो Niche में इसका लिंक दे दिया गया है वहां से आप चेक कर लें
अगर PM Kisan की 20th किस्ट नहीं आई तो क्या करें
अगर आपकी 20th किस्ट नहीं आई है तो घबराए नहीं Niche दिए गए हैं करणों को चेक करें इसका मैंने फुल वीडियो भी बना दिया है इस वीडियो को जाकर आप जरूर देख लें क्यों नहीं आया है पैसा, आपको वीडियो में पूरा तारिका बताएं हैं कि कैसे आपको चेक करना है या आया है। नहीं, और नहीं आया है तो आपके लिए क्या करना होगा इसके लिए मैं यहां पर कुछ करण बताता हूं तो आपको करण को देखकर समझ आएगा पहला करण आपके दस्तवेज अधूरे हो सकते हैं दूसरा करण आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में नाम अलग हो सकता है तीसरा करण I केवाईसी पूरा नहीं हुआ होगा इसलिए आपका पैसा नहीं आ रहा है चौथा करण जमीन संबंध रिकॉर्ड अपडेट नहीं है इसलिए आपका पैसा नहीं आ रहा है तो सबसे पहला काम अपना मैं केवाईसी चेक करना है
- आपके दस्तवेज अधूरे हो सकते हैं
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में नाम अलग हो सकता है
- केवाईसी(E-KYC) पूरा नहीं हुआ होगा
- जमीन संबंध रिकॉर्ड अपडेट नहीं है
PM Kisan की 20th किस्ट नहीं आई समाधान कैसे करें
(e-KYC)केवाईसी अपडेट करें पीएम किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा आप अपना केवाईसी अपडेट करें तो आपका पैसा जो है आपके खाते में आने लगेगा या पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 or 1800115526 से आप सभी को संपर्क करना होगा या आप अपने किसी Nazdiki सीएससी केंद्र(CSC Center) पर जाकर केवाईसी करवा सकते हैं हैं अगर आपका केवाईसी नहीं हुआ होगा तो आपका पैसा जो है आपके अकाउंट में नहीं जाएगा, इसलिए पहले आप सभी को इकाइसी(e-KYC) करवाना सुनिश्चित करें तो आपके अकाउंट में पैसा जाने लगेगा सबसे पहला केवाईसी करवा ले
PM Kisan New Registration For Documents Required
यदि आप पीएम किसान योजना के लाभर्थी हैं या नया आवेदन करना चाहते हैं तो आला गए दस्तवेज आपके पास होना चाहिए तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं,
- आधार कार्ड,
- बैंक पासबुक,
- मोबाइल नंबर,
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र,
- राशन कार्ड
- इसमें से सारा दस्तावेज, आपके पास होना चाहिए तो आप आवेदन कर सकते हैं।
pm kisan ka paisa kaise cheak kare 2025
दोस्तों पीएम किसान का पैसा चेक करना बहुत आसान है, Niche Bataye गए हैं, स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे खुद के मोबाइल से पीएम किसान का पैसा चेक कर सकते हैं, आपके खाते में आया है या नहीं तो Niche Bataye गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट भी चेक कर सकते हैं। पैसा जो है आपके खाते में आया है या नहीं तो Btaye गए लिंक का उपयोग करके आप चेक कर सकते हैं
पीएम किसान 20वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें Stey By Stey Guide
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके 20th किस्त आपके खाते में ट्रांसफर हुआ है या नहीं तो Niche दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप चेक कर सकते हैं
Step 1 :- आधिकारिक वेबसाइट Open Kare
सबसे पहले pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें- https://pmkisan.gov.in/
Step 2 :- ‘Know Your Status’ पर क्लिक करे
होम पेज पर अपनी स्थिति जानने के लिए या लाभार्थी की स्थिति जानने के लिए ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करे
Step 3 :- Details दर्ज करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपके निमन में से कोई एक जानकारी भरनी होगी आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, यह सब जानकारी भरने के Baad “GET Data” वाले विकल्प पर क्लिक करे
- Registration Number,
- आधार नंबर,
- मोबाइल नंबर,
- बैंक खाता संख्या,
Step 3 :- Status Dekhe
अब आपके सामने पूरा Details आ जाएगा कि कितने Kist आ चुके हैं और किस दिन ट्रांसफर हुआ है अगर 20th किस ट्रांसफर हो गया है तो आपको तिथि के साथ दिख जाएगा तो आप ईस तरह से सारे स्टेप को फॉलो करके आपको चेक करना होगा कि पीएम किसान का 20th Kist पैसा किस्त जो है आपके खाते मैं आया हूं या नहीं तो इस स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं
IMPORTANT LINKS
Payment Status Cheak
PM Kisan 20th Installment 2025 Cheak
Payment Cheak Video Link
PM Kisan Official Website
Bihar Bijali Bill Maaf Yojana
Conclusion-
पीएम किसान योजना देश के किसानों के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है अगर आप इसका लाभ ले रहे हैं तो आपको समय-समय पर अपना स्टेटस जानने के लिए जरूर देखना होगा कि आपका पैसा आया है या नहीं मैंने आपको आर्टिकल में पूरा अच्छी तरह से समझा है कि पीएम किसान 20th किस्ट का स्टेटस कैसे चेक करना है और आपका पैसा आया है नहीं पूरा स्टेप बाय स्टेप का कोई आर्टिकल में बताएं हैं कि कैसे चेक करना है अगर आपको यह आर्टिकल हमारा पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को अपने सारे दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि सभी योजनाओं का लाभ आप प्राप्त कर सकें