Bihar Librarian New Vacancy 2025 :- बिहार सरकार में राज्य के हाई स्कूल में लगभाग 6500 पुस्ताकलय अध्यक्ष की नियुक्ति का Decision र्लिया है Ye Bharti लगभाग 14 साल Bad की जा रही है इसके लिए नियमावली तयार कर ली गई है शिक्षा विभाग ने इसे संबन्धित विद्यालय पुस्ताकालय अध्यक्ष नियुक्ति Bihar Librarian New Vacancy 2025 नियम वाली बना लिया है जल्दी ही इसे कैबिनेट से मंज़ूरी मिलने से उम्मीद है
” इस पोस्ट के माध्यम से बिहार में होने वाली लाइब्रेरियन भारती से जुड़ी सभी जानकारी कैसे प्राप्त करें आयु सीमा चयन प्रकिया वेतनमान और आवेदन प्रक्रिय आला आप सभी को विस्तार रूप से बताया गया” इसके साथ ही साथ हम आप सभी को बताने वाले हैं कि इसका ऑनलाइन Apply कब से शुरू होगा किआ जाएगा और इसमे दस्तावेज क्या क्या लगेगा और इसका पात्रता मानदंड क्या रखा गया है और महत्वपूर्ण लिंक कहां मिलेगा सारा जानकारी आपको Article में बताने वाले हैं
Bihar Librarian Bharti Last Time Kab Hua Tha
बिहार में पहली बार(First Time) 2008 में पुस्ताकलय की भारती हुआ था जिसके Bad इसके तहत लगभाग 2000 पुस्ताकलय अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी वर्तमान में 1696 पुस्ताकलय ही कार्यक्रम हैं इस बार की भारती में 6500 पोस्ट पर यह भारती निकला गया है जिसमें से हाई स्कूल की लाइब्रेरियन भारती के पदो पर इसका भारती निकला गया हैं
Bihar Librarian Bharti Process 2025
राज्य के हाईस्कूलों में 14 साल बाद दूसरी बार लगभग 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्ति नियमावली तैयार कर ली है। शिक्षा विभाग ने सहमति के लिए वित्त विभाग को नियमावली भेज दी है। वित्त और विधि विभाग से नियमावली पर सहमति लेने के बाद इस पर राज्य पदवर्ग समिति की सहमति ली जाएगी। इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन लेकर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव के पहले पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति कर विद्यालय आवंटित कर दिया जाए। जिलावार रोस्टर के आधार पर अंतिम रूप से रिक्ति फाइनल होगी। विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली की तर्ज पर ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति नियमावली है।
Bihar Librarian Bharti Salary 2025
हाईस्कूलों में शिक्षकों का जो वेतनमान है, वही वेतनमान पुस्तकालयाध्यक्षों का होगा। नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से होगी। 100 अंकों के बहुवैल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए अंकों में कटौती नहीं की जाएगी। राज्यकर्मी की तरह ही इन्हें नई पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा।
Bihar High School Librarian Vacancy 2025
पहली बार राज्य के हाईस्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 2008 में नियमावली बनी थी। इस नियमावली के तहत संविदा के आधार पर 2596 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिए गए थे। प्रक्रिया प्रक्रिया 2010-11 में पूरी हुई थी। इसके तहत 2100 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति नियोजित शिक्षक की तर्ज पर हुई थी। वर्तमान में विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1696 पुस्तकालयाध्यक्ष कार्यरत हैं। बैंचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की डिग्रीधारी अभ्यर्थी लगातार पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
Bihar Librarian Bharti Eligibility Criteria 2025(पात्रता)
वर्तमान में विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1696 पुस्तकालयाध्यक्ष कार्यरत हैं। बैंचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की डिग्रीधारी अभ्यर्थी लगातार पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
Bihar Librarian Bharti Selection Process 2025
बिहार सरकार द्वार प्रशस्ति 6500 Posts पुस्ताकलय अध्यक्ष पदों की भारती के लिए (BPSC) बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से परीक्षा कराएगा इसके लिए एक Exam Conduct लिखित परीक्षा कराई जाएगी
• Exam Type – Objective Questions
• Number Of Questions – 100 MCQs
• Exam Time – 2 Hours
• Negative Marking – No Negative Marking
Bihar Librarian Vacancy Merit List 2025
बिहार लाइब्रेरियन भारती में मेरिट लिस्ट आप सभी का कैसे तैयार किया जाएगा लाइब्रेरियन भारती के लिए आप सभी का पहला 100 नंबर का एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न परीक्षा दिया जाएगा इसके bad आप सभी का जितने भी नंबर आएंगे आपके आए नंबर के पर ही आपका मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा एक कट ऑफ निर्धारीत किया जाएगा कट ऑफ का उपयोग करें अगर Cut Off ऊपर नंबर आए हैं To आपका सिलेक्शन कर लेगा
Bihar Librarian Vacancy Syllabus 2025
बिहार लाइब्रेरियन का सिलेबस कहां से पूछे जाएंगे बिहार लाइब्रेरियन का सिलेबस जो है लाइब्रेरी साइंस और सामान्य अध्ययन और कंप्यूटर ज्ञान से आप सभी का प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं और इतने प्रश्नों को गलत करने पर इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है
Bihar High School Librarian Vacancy Online Apply Date 2025
• नियमवाली Nitice – माई-जून 2025
• अधिसूचन जारी – जून-जुलाई 2025
• Online Apply – जुलाई 2025 से
• मेरिट लिस्ट जारी – अगस्त सितंबर 2025
• Job Start – अक्टूबर-नवंबर 2025
Bihar Librarian New Vacancy 2025 Short Information
बिहार लाइब्रेरियन भारती 2025 का अभी फाइनल डेट नहीं जारी किया गया है और इसमें बताया गया है कि यह जो इसमें आप सभी को बताया गया है कि लाइब्रेरियन में भारती होने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करानी होगी, अगर आप वाह परीक्षा पास आउट होते हैं तो एक कट ऑफ के लिए निर्धरित किया जाएगा, अगर कटऑफ के ऊपर नंबर देर से आएगा तो आप का चयन प्रक्रिया कर लिया जाएगा और यह परीक्षा जो है बीपीएससी के द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जाएगा इस परीक्षा में अगर पास आउट होते हैं तो ही आप इसके लिए पात्र हो सकते हैं उसके खराब आप सभी का दिसंबर तक आप सभी का पोस्टिंग दे दिया जाएगा कि किस कॉलेज में आप सभी का पोस्टिंग करना होगा इसका जैसा ही इसका और कोई अपडेट आएगा मैं आपको बता दूंगा
IMPORTANT LINKS
Apply Online
Download Paper Notice
Official Website
Join Teligram
Join Whatsapp
निष्कर्ष(Conclusion)
हमने आपको पूरी तरह से Article में बताया है कि बिहार लाइब्रेरियन भारती 2025 में कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं और इसमें आपको वेतन कितना दिया जाता है इसका पत्रता क्या है और आवेदन प्रक्रिया क्या होने वाला है सारा जानकरी मैंने आपको कलात्मक बताया है अगर यह हमारा कलात्मक है आपको अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को अपने सारे दोस्त और ग्रुपन में जरूर शेयर करें और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद
Топовые тренды в дизайне мебели премиум-класса.
Мебель премиум-класса http://www.byfurniture.by .